मदर्स-डे: सीपीएस किड्स स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माताओं को किया भावविभोर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सीपीएस किड्स स्कूल द्वारा स्कूल के बच्चों की माताओं के सम्मान में मदर्स डे का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित माताओं को भावविभोर कर दिया। इस दौरान स्कूल द्वारा आयोजित विभिन्न गेम्स में माताओं ने अपना दमखम दिखाया।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की 6 विस में 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदान, लालकुआं विस क्षेत्र में दूल्हा दुल्हन पहुंचे मतदान स्थल

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती राधा एवं सारिका द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात नन्हें-मुन्नें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की कलाओं जैसे पंजाबी डांस, तमिल डांस, हिन्दी मिक्स इत्यादि का सफल प्रदर्शन से उपस्थित बच्चों की माताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के मध्य में स्कूल मैनेजमेंट द्वारा बच्चों की मां एवं मदर्स डे का महत्व बताया गया।
इस दौरान श्रीमती सुषमा जोशी, श्रीमती पूजा जोशी एवं मानस जोशी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विजेता श्रोताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों की माताओं सहित स्कूल की शिक्षिक-शिक्षिकायें मौजूद रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440