समाचार सच, हल्द्वानी। 500 रूपये के चक्कर में पिता – पुत्र द्वारा बुरी तरीके से घायल हुए युवक ने आज एसटीएच में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा लेकिन परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी शव को उठाने की बात कही। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा परिजनों को यह आश्वासन दिया कि शीघ्र ही दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होगा तब जाकर मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार मल्ला गोरखपुर निवासी गिरीश बेलवाल की नबावी रोड पर दुकान है जहां पर पड़ौस में रहने वाले राकेश गांधी उनकी दुकान से 150 रूपया का सामान उधार ले गये थे इसके बाद वह पांच सौ रूपये का नोट लेकर आये और गिरीश बेलवाल को देकर चले गये। उसके बाद गिरीश बेलवाल को पता चला कि वह पांच सौ का नोट नकली है जिसपर वह गांधी के घर गये वहां पर उनका बेटा था जिसे यह बात बताई तो वह आगबबूला हो गया और गिरीश के साथ अपने पिता के साथ मिलकर मारपीट प्रारम्भ कर दी। दोनों ने उनकी पिटाई इस बेहरमी से लगाई कि उसका पैर फैक्चर हो गया और शरीर व सिर में गंभीर चोंटे आई। घायल अवस्था में परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया, उक्त मामले की तहरीर गिरीश बेलवाल के बड़े भाई ताराचंद बेलवाल ने पुलिस को सौंपी जिसके आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इधर शुक्रवार को उपचार के दौरान गिरीश की मौत हो गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440