जनपद में शांति व पारदर्शिता से चुनाव कराने को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण : जिलाधिकारी गर्ब्याल

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल जिला प्रशासन ने जनपद में सोमवार को होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निर्विघ्न, निष्पक्ष एंव पारदर्शिता सम्पादन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। उक्त जानकारी यहां एमबी डिग्री कालेज के इग्नू सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने संयुक्त रूप दी।

उन्होंने पत्रकारों को लोकतन्त्र के महापर्व की बधाई देते हुए बताया कि जनपद मे 1008 पोलिंग बूथ स्थापित किये है। जिसके तहत कल (शनिवार) को दुरूस्थ क्षेत्रों के कुल 24 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया एवं आज 888 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में 61 वनलेवल तथा 89 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन बनाये गये है, जिनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाऐ पूर्ण कर ली गई है, सुरक्षा व्यवस्थाए के लिए 11 कम्पनियों की पैरामिलेट्री फोर्स, 1156 विभिन्न पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, के जवान तैनात किये गये है।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पोलिंग स्टेशन में किसी प्रकार की समस्या होने पर करें टोल फ्री नम्बर 1950 में संपर्क
डीएम ने कहा कि जनपद में 106 सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा 35 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है चुनाव से सम्बन्धित कोई भी जानकारी या किसी पोलिंग स्टेशन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया। कन्ट्रोल रूम नम्बर 05946-220044, 280280 तथा टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में मशीने एंव रिर्टिंग आफिसरों को अतिरिक्त मशीने उपब्लध कराई गई है। जिसकी सूचना राजनैतिक दलों को भी दे रखी है,उन्होने कहा कि 14 फरवरी को मतदान के दौरान सभी मीडिया कामिकोें को प्रत्येक दो-दो घण्टे मे मतदान की रिपोर्ट अपडेट की जायेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440