कार हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की मौत, बच्चे भी शामिल

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं/बिंदुखत्ता। लालकुआं के एक सेंचुरी मिल कर्मचारी का पूरा परिवार एक हादसे में दुनिया छोड़कर चला गया। इस दुर्घटना की खबर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर ट्रक से हुई थी, जिस वजह से परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चालक को झपकी आने की वजह से हादसे की बात भी सामने आई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बिंदुखत्ता वीआईपी गेट दुर्गापाल कॉलोनी निवासी सोनू शाह उम्र 27 वर्ष सेंचुरी मिल में काम करता था। शुक्रवार की शाम तो वह अपनी पत्नि पूजा देवी, पांच वर्षीय बेटी रुचिका, तीन वर्षीय बेटे दिव्यांशु, 21 वर्षीय भाई रवि व 12वर्षीय बहन खुशी के साथ अपने गांव गालिबपुर देवरिया बिशंभरपुर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -   स्वाद में कड़वे होते हैं लेकिन सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं

ऐसे में शनिवार रात 2ः30 बजे गांव के निकट श्रीदत्तगंज के पास चालक को नींद की झपकी आ गई और कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। मौके पर ही छः के छः लोगों ने दम तोड़ दिया। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया था। श्रीदत्तगंज के प्रभारी निरीक्षक विपुल कुमार पांडे ने वाहन को सुबह देखा तो पुलिस टीम के साथ मिलकर मृतकों को गाड़ी से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें -   साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण: 8 अप्रैल का सूर्य ग्रहण मुसीबत वाला

शनिवार सुबह तक लोगों की भीड़ भी वहां लग गई थी। कार के पास गन्ने की खोई के पड़े होने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार ट्रक से टकराई है। ट्रक चीनी मिल से निकला होगा और तभी ये हादसा हुआ होगा। पुलिस अभी ट्रक का पता लगाने में जुटी हुई है।

Car accident in Haldwani killed six people of a family including children

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440