हल्द्वानी में पार्षद पर मजदूरों से मारपीट, तोड़फोड़ और धमकी का आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शहर में सीवर लाइन और पाइपलाइन डालने वाली एक निजी कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और पिस्तौल दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। आरोप शहर के एक पार्षद और उसके साथियों पर लगा है। पूरे मामले में कंपनी के मैनेजर ने मुखानी थाने में पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कंपनी प्रबंधन के अनुसार, शहरी विकास विभाग के अंतर्गत एडीबी वित्त पोषित परियोजना के तहत शहर में पेयजल एवं सीवरेज का कार्य चल रहा है। बीते दिन एक पार्षद अपने तीन भाइयों और 8-10 अन्य लोगों के साथ मजदूरों के कैंप कार्यालय पहुंचा। आरोप है कि सभी लोग शराब के नशे में धुत थे और मजदूरों व कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान परियोजना की मशीनरी और वाहनों में भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा में हंगामा, पहाड़-मैदान बयान पर बवाल

आरोपियों पर मजदूरों को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। घटना में कई मजदूर घायल हो गए, जिनमें गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2025 - कब है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और शिव कृपा पाने के उपाय

हमले के बाद आरोपियों ने मजदूरों को काम बंद न करने पर जान से मारने की धमकी दी, जिससे मजदूरों में भय का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद परियोजना का कार्य पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440