समाचार सच, हल्द्वानी/रुद्रपुर। कुमाऊं मंडल में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रुद्रपुर से बेटी को रेलवे परीक्षा दिलाने हल्द्वानी आई मो की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी बाल-बाल बच गई।
जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप निवासी 51 वर्षीय गीता सिंह पन्नी रंजीत बहादुर अपनी बेटी हर्षिता को गौलापार स्थित विवेकानंद कॉलेज में परीक्षा दिलाने आई थीं। स्कूटी बेटी हर्षिता चला रही थी। बेलबाबा के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर फिसल गया और दोनों सड़क पर गिर पड़ीं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गीता सिंह को मृत घोषित कर दिया। हर्षिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस हादसे की खबर से परिवार और आसपास के क्षेत्र में गम का माहौल छा गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440