भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा

खबर शेयर करें

A grand procession took place in the city on the occasion of the manifestation of Lord Shriram

समाचार सच, हल्द्वानी। भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव पर श्री राम भक्त सेवा समिति के द्वारा महानगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिससे महानगर की सड़कें जय श्रीराम, जय श्रीराम के नारों से गूंजती नजर आई वहीं रामभक्त हनुमान जो घ्वजों में विराजमान थे चारों ओर भगवान राम की अगमानी करते नजर आ रहे थे। नगर का वातावरण भक्ति रस में डूबा हुआ था।

शोभायात्रा के शुभारंभ से पूर्व स्थानीय रामलीला मैदान में हवन कराकर किया गया तत्पश्चात शोभायात्रा प्रारम्भ की। शोभायात्रा में छत्रपति शिवाजी जी की झांकी, काली की झांकी राधा कृष्ण की झांकी और राम दरबार मुख्य आकर्षक का केंद्र रहे। जिसमें जिसमें भगवा झंडे व बैंड बाजा झांकियां और क्षेत्र के वरिष्ठ जन एवं आम जनमानस वह युवा वर्ग इस शोभायात्रा में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में कांग्रेस स्टार प्रचारक सचिन पायलट बीजेपी पर जमकर बरसे, कहा-अग्निवीर को चार साल और अपने लिए 15 साल मांग रहे

नैनीताल मार्ग से होते हुए तिकोनिया से बरसाती नहर से रोडवेज से रेलवे बाजार रेलवे बाजार से मीरा मार्ग सिंधी चौराहा से कालू सिद्ध बाबा मंदिर से होकर पुनः रामलीला ग्राउंड में समापन किया गया। राम दरबार के साथ-साथ शहर के नागरिकों को शोभायात्रा में प्रसाद वितरण भी किया गया। समिति के अध्यक्ष रक्षित चिलवाल, उपाध्यक्ष प्रणय बाली ने कहा की हमारी समिति के द्वारा राम के नाम पर शहर में भव्य आयोजन हमेशा किया जाएगा ताकि हमारी संस्कृति और धर्म सुरक्षित रह सके।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में थमा लोकसभा चुनाव का प्रचार, प्रदेश की पांच सीटों पर 55 प्रत्याशियों के बीच होगी जंग

शोभायात्रा विधायक सुमित हृदेश, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रकाश हरबोला हरिमोहन अरोरा, विवेक कश्यप, हितेश पांडे, राजीव जायसवाल, गोविंद बगड़वाल, हिंदू जागरण मंच नगर अध्यक्ष पवन बिष्ट, चंद्रशेखर परगाई मे प्रियांशु आर्य गौरव वर्मा पियूष सांगा राकेश बगड़वाल शैलेन्द्र बाली रविन्द्र बाली गौरव तिवारी भाजपा नेता शंकर कोरंगा भुवन आर्य, प्रताप रैक्वाल, नीमा भट्ट, हितेश शर्मा, गणेश आर्य, हितेश चंद्र शर्मा, चंपा सिलवाल, रीना बाली, अंजू बाली, रैनी अर्जुन कनवाल, भरत जोशी सैकड़ों की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440