
समाचार सच, नैनीताल/भीमताल। महाशिवरात्रि पर्व पर भीमताल ब्लॉक स्थित भगवान शिव के पुरातन मंदिर छोटा कैलाश में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचे। यहां सोमवार की रात्रि 12 बजे से श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचने शुरू हो गए। यह सिलसला महाशिवरात्रि पर्व पर देर रात तक जारी रहा। भगवान शिव के पर्व के लिए भले ही तैयारियां पूरी हों, लेकिन कोरोना का साया भी बरकरार है। ऐसे में मंदिर समितियों ने श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर ही मंदिर में प्रवेश दिया।

आपको बता दें कि छोटा कैलाश धाम नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में एक पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है, यहाँ तक पहुँचने के लिए आपको हल्द्वानी से सड़क मार्ग पर अमृतपुर, भौर्सा होते हुए पिनरों गाँव तक पहुंचना होता है। पिनरों गाँव से 3-4 किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़ने के बाद आप उस पहाड़ी के शीर्ष पर पहुँच जाते हैं जहाँ भगवान शिव का एक पुरातन मंदिर है। महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम लगा जिसमे जय-भोले, जय-शंकर, जय-भंडारी एवं जय शम्भुनाथ के जयकारों से यहाँ की पहाड़ियाँ शिवमय हो उठी। छोटा कैलाश मन्दिर में दूर दराज से आए भक्तो के लिए उचित व्यवस्था की गई। इसके साथ-साथ प्रसाद तथा भंडारे का आयोजन भी किया गया। ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर इस पावन स्थल में सच्चे मन से की गई मनोकामना पूर्ण होती है। जो कि श्रद्धालुओं की श्रद्धा देखते ही बनती थी। मन्दिर के मेले मे भीड़ ज्यादा होने के कारण पुलिस द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440