समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुआं (रिम्पी बिष्ट)। विधानसभा लालकुआं क्षेत्र के बिन्दुखत्ता चौकी पुलिस ने एक आरोपी को अवैध तमंचे व कच्ची शराब के साथ पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता गौला गेट मैदान के पास पुलिस रात्रि गश्त में थी। तभी पुलिस ने एक बिना नंबर की बाइक को जांच के लिए रोका। बाइक में सवार युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा तथा 105 पाउच कच्ची शराब के बरामद हुआ। पुलिस ने उसे तुरन्त गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम हरनेक सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी धोरा धाम नजीमाबाद, किच्छा बताया है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है। जबकि तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
सफलता प्राप्त करने वाली टीम में बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी मनोज कुमार, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह मेहता, कमल बिष्ट, आनंद पुरी, तरुण मेहता शामिल रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440