16 नवंबर से शुरू होंगी बदरीनाथ धाम में पंच पूजाएं

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। बदरीनाथ धाम में कपाटबंदी से पूर्व होने वाली पंच पूजाएं 16 नवंबर से शुरू होंगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। चमोली जिले में समुद्रतल से 10276 फीट की ऊंचाई पर स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को वृष लग्न में शाम 6.45 बजे बंद किए जाएंगे। बदरीनाथ धाम में होने वाली पंच पूजाओं के क्रम में सबसे पहले 16 नवंबर को गणेश पूजा के साथ गणेश मंदिर के कपाट बंद होंगे। 17 नवंबर को आदिकेदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे। 18 नवंबर को खडग पुस्तक और वेद ऋचाओं का वाचन बंद होगा।

19 नवंबर को भगवान नारायण के साथ गर्भगृह में विराजमान होने के लिए मां लक्ष्मी का आह्वान किया जाएगा, जबकि पांचवें दिन 20 नवंबर को मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य अधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि इससे पहले संजय मेहता, यमुना प्रसाद, कल्याण सिंह भंडारी व मुरली सिंह पंवार को पगड़ी भेंट की जाएगी। ये प्रतिनिधि अगले यात्रा वर्ष में भगवान नारायण के भंडार आदि की जिम्मेदारी संभालेंगे। भगवान नारायण के खजाने के साथ गरुड़ महाराज की विग्रह प्रतिमा बदरीनाथ धाम से जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें -   इंस्पिरेशन स्कूल में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप 2024 का भव्य शुभारंभ

बदरीनाथ धाम के साथ ही तपोवन (जोशीमठ) के पास सुभाईं गांव स्थित भविष्य बदरी धाम और देश के अंतिम गांव माणा के पास माता मूर्ति मंदिर व माणा में घंटाकर्ण मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाएंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के दूसरे दिन 21 नवंबर को सुबह भगवान नारायण के बालसखा उद्धवजी, देवताओं के खजांची कुबेरजी व आदि शंकराचार्य की गद्दी डोली रात्रि प्रवास के लिए पांडुकेश्वर स्थित योग-ध्यान बदरी मंदिर पहुंचेंगी। इसी के साथ कुबेरजी अपने मंदिर और उद्धवजी योग-ध्यान बदरी मंदिर में विराजमान हो जाएंगे, जबकि आदि शंकराचार्य की गद्दी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी की अगुआई में 22 नवंबर को अपने शीतकालीन गद्दीस्थल नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेगी। बदरीनाथ धाम में शनिवार को 2363 यात्रियों ने भगवान बदरी नारायण के दर्शन किए। कपाट खुलने के बाद से अब तक धाम में एक लाख 73 हजार 858 यात्री दर्शन कर चुके हैं। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इन दिनों मौसम का मिजाज खुशगवार होने के कारण यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440