
समाचार सच, हल्द्वानी। विकास की देवी के नाम से जनता के बीच लोकप्रिय नेता रही स्व0 डॉ0 इंदिरा हृदयेश की प्रथम पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी।
वक्ताओं का कहना था कि स्व0 इंदिरा जी की कमी हमेशा खलेगी और उनके द्वारा किए गये विकास के कार्य जो धरातल पर नजर आते हैं चाहे वह मिनी स्टेडियम का पुर्ननिर्माण या क्षेत्र की सड़के जो उनके विकास की याद दिलाती हैं।
ज्ञात हो कि आज से एक वर्ष पूर्व 13 जून 2021 में साइलेंट अटैक से नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इंदिरा हृदयेश जी की मृत्यु दिल्ली के निजी अस्पताल में हो गयी थी। अचानक इस खबर से क्षेत्र के अलावा प्रदेश की जनता को भी गहरा आघात पहुंचा था उनकी कार्य कराने की शैली व बेबाक तरीका जनता को बेहद पसन्द आता था क्योंकि जो वह कहती थी वह कार्य पूर्ण भी करवाती थी।
प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर आये सभी लोगों को विधायक सुमित हृदयेश आभार व्यक्त भी किया। श्रद्धाजंलि देने वालों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक संजीव आर्य, मेयर डॉ0 जोगेन्द्र रौतेला, पूर्व पालिकाध्यक्ष रेनू अधिकारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, हरेन्द्र बोरा, सतीश नैनवाल, राहुल छिम्बाल, प्रकाश पाण्डे, केदार पलड़िया हेमन्त बगड्वाल सहित तमाम कांग्रेसी नेता व आम जनता ने उनको भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440