पुलिस ने नशा तस्करों के हौसलों को किया पस्त, एसओजी व कोतवाली पुलिस टीम ने दो तस्करों को किया 1.05 किलो चरस के साथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने नशा तस्करों के हौसलों को किया पस्त, एसओजी व कोतवाली पुलिस टीम ने दो तस्करों को 1.05 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ सम्बन्धित धारा में मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा चलाये गये अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद में एस0ओ0जी0 / ए0एन0टी0एफ0 टीम व समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशा – निर्देशित दिये गये हैं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार एसपी क्राइम/यातयात डॉ0 जगदीश चन्द्र, एसपी सिटी हरबन्स सिंह, सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी के दिशा निर्देश में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में म0उ0नि0 कुमकुम धानिक, के द्वारा मय पुलिस बल के ठण्डी सड़क संस्कृति कला केन्द्र महाविद्यालय के पासं चैकिंग अभियान चला रखा था इसी दौरान स्कूटी संख्या- यूके04 एएन3881 आती हुई नजर आई जिसमें बैठे 2 व्यक्ति जो संदिग्ध लग रखे थे पुलिस ने रोककर उनकी चैकिंग की तो उनके कब्जे से 1.05 किलो चरस बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान आरोपी अनीश द्वारा बताया गया कि वो अलीगढ का रहने वाला है जहाँ पर पहाड़ की चरस काफी महंगे दामों में बिकती है इस बीच अनीस पहाड़ आया था और उसकी मुलाकात सुरेश निवासी ओखलकाण्डा से हुई और दोनों की जान-पहचान बढ़ी और उसने सुरेश से चरस खरीदने के लिये सम्पर्क किया फिर सुरेश ने चरस की व्यवस्था की और अपने दोस्त विक्रम के हाथों चरस अनीस को सप्लाई करने के लिए हल्द्वानी भेज दिया। अभियोग में फरार अभियुक्त सुरेश के संबंध में धारा 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है ।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले की तैयारियां पूरी, देशभर के SHG उत्पाद होंगे प्रदर्शित

गिरफ्तारी टीम हे0कानि0 संजीत राणा, कानि0 अशोक सिंह शामिल थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440