पहाड़ी से गिरकर घायल हुए बस चालक ने एसटीएच में उपचार के दौरान तोड़ा दम

खबर शेयर करें

समाचार सच, रानीखेत/हल्द्वानी। यहां डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में रानीखेत क्षेत्र में पहाड़ी से गिरकर घायल हुए निजी बस चालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सौंप दिया। सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस के मुताबिक ग्राम धनखोली रानीखेत अल्मोड़ा निवासी 48 वर्षीया राजेंद्र कुमार पुत्र खटक राम बस चालक थे। रविवार देर शाम वह रानीखेत पहुंचे थे। इस दौरान वह बस को खड़ी कर घर की ओर पैदल निकल पड़े। पहाड़ी चढ़ते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में गिर गए। परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उन्हें यहां हल्द्वानी में डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया। सोमवार सुबह उपचार के दौरान राजेंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440