समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्रान्तर्गत इंडेन गैस ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार हल्द्वानी निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को भीमताल थाना क्षेत्रान्तर्गत खुटानी-मुक्तेश्वर रोड पर ग्राम घिघ्रानी के पास अनियंत्रित गति से जा रहे इंडेन गैस के ट्रक संख्या यूके 04 सीबी-3122 ने स्कूटी संख्या यूके 04यू-5906 को उस समय टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार कुल्यालपुरा हल्द्वानी निवासी 32 वर्षीय भरत चंद्र पुत्र चंद शेखर ट्रक के नीचे आ गया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना भीमताल पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440