उत्तराखंडः भूकंप के झटकों से डोली धरती, लोग घरों से बाहर निकले

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। शनिवार तड़के उत्तराखंड की सीमांत जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे धरती थर्रा उठी। यह भूकंप सुबह करीब 4 बजे आया, और इसकी तीव्रता इतनी थी कि कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। भूकंप के झटके करीब 15 सेकंड तक महसूस किए गए, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई और लोगों ने राहत की सांस ली।

भूकंप का केंद्र नेपाल में
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल पर मापी गई। हालांकि, उत्तराखंड के चंपावत और आस-पास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके स्पष्ट रूप से महसूस किए गए, लेकिन कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें -   पेड़ गिरने से एक बहन की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल

नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने दी जानकारी
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने पुष्टि की कि यह भूकंप सुबह 3.59 बजे भारतीय मानक समय के अनुसार दर्ज किया गया। झटकों के बाद क्षेत्र में चिंता और हलचल का माहौल बना रहा, लेकिन फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें -   यदि आप भी पीते हैं जरूरत से ज्यादा पानी, तो हो सकती हैं ये दिक्कतें

राहत और सतर्कता
भूकंप के झटकों के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और किसी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है। हालांकि, सीमांत जिलों में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है, जो राहत की बात है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440