कोश्यारी को हरीश के खिलाफ क्यों देना पड़ रहा है बयान….

खबर शेयर करें

भगत दा को बी जे पी ने मुद्दों से भटकाने के लिए किया है आगे : हुकम सिंह कुँवर

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हुकम सिंह कुँवर ने कहा कि भगत सिंह कोशियारी को हरीश रावत के खिलाफ न चाहते हुए भी बयान देने पड़ रहे है। भगत दा को मजबूरी में रावत के खिलाफ बोलना पड़ रहा है। दोनों पूर्व मुख्य मंत्री एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में न होने के बाबजूद लड़ाई दोनों के बीच दिख रही है। जबकि प्रत्याशी अजय भट्ट मोदी के नाम के सहारे मैदान मे हैं।

कुँवर ने बताया कि मुझे बी जे पी के नेताओं ने बताया कि अजय भट्ट ने भगत दा की इतनी घेराबंदी कर रखी है कि वह केवल हरीश रावत को टारगेट करे। भगत दा को भी राज्यसभा का मोह है। कुल मिलाकर दोनों पूर्व मुख्य मंत्रियों को लड़ा कर चुनाव को मुद्दों से भटकाना है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जनहित व राज्य के हित के मुद्दों पर चुनाव मैदान में, वही अजय भट्ट मोदी  के नाम पर। कुँवर ने कहा कि भगत दा को बी जे पी ने मुद्दों से भटकाने के लिए आगे किया है।

भगत दा के ताजे बयान – “23 मई के बाद बन्दर बाड़े मैं डॉल दिया जाएगा”,  से हरीश रावत जी को फायदा ही होगा। कुँवर ने कहा कि भगत दा को हल्के बयानों से बचना चाहिए। अजय भट्ट जी ने हाई कमान पर इतना दवाब बनाया की भगत दा हरीश रावत के खिलाफ वयक्तिगत हमले करने लगे ताकि वह आगे आरोपों से बचे रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440