समाचार सच, हल्द्वानी। यहां आज क्षेत्र में आयोजित जनसभा में नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी हरीश रावत ने कहा कि डबल ईंजन की फेल सरकार को उखाड़ने की जरूरत आ गयी है।
उन्होंने प्रदेश आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में शुरू की गई 22 योजनाएं जैसे हमारे बुर्जुग हमारे तीर्थ, कन्या विवाह, गरीबों का राशन मिट्टी तेल चीनी देना सहित आदि योजनाओं को बंद कर दिया गया है।
उनका कहना था कि पूर्व में हमारी सरकार गरीब कन्याआंे को 1लाख 22 हज़ार देती जो राज्य की सरकार ने केवल 22 हज़ार कर दी है वहीं हल्द्वानी का अन्तर राष्ट्रीय बस अड्डे का भी काम रोक दिया। आज केंद्र सरकार देश में युवाओं को रोजगार तक नही दे पा रही है। जबकि सरकार नेे प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। साथ ही नोट बन्दी ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है सारे विकास कार्यों में विराम लगा दिया गया है।
उन्होंने कहा देश और प्रदेश की जनता अब भाजपा सरकार से बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है और वो विकास की सोच रखने वाली सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी कांग्रेस की सरकार चाहती है। उनका कहना था कि जनता ने मन बना लिया है कि 2019 में कांग्रेस पार्टी को ही देश और प्रदेश की कमान सौपेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनता का आहवान करते हुए कहा अब परिवर्तन के लिये कांगेस पार्टी को ही वोट कर डबल ईंजन की सरकार को उखाड़ने की जरूरत हैं।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष डॉ0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश भी राज्य व केन्द्र सरकार पर खूब बरसी।
इस अवसर पर मंडी पूर्व सभापति सुमित हृदयेश, पूर्व राज्यदर्जा प्राप्त मंत्री महेश शर्मा, मंजू तिवारी, गोविन्द बगड्वाल, जीवन सिंह कार्की,पूर्व पार्षद शोभा बिष्ट साहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440