राजकीय सेवक किसी भी प्रत्याशी या राजनैतिक दल के प्रचार-प्रसार में हिस्सेदारी न करें : जिला निर्वाचन अधिकारी

खबर शेयर करें

विभिन्न संचार माध्यमों से जानकारी मिल रही है कि जिले के बहुत से अधिकारी व कर्मचारी
कर रहे हैं सोशल मीडिया पर पार्टी विशेष के लिए प्रचार

समाचार सच, हल्द्वानी । जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया है कि विभिन्न संचार माध्यमों से जानकारी मिल रही है कि जिले के बहुत से अधिकारी व कर्मचारी सोशल मीडिया पर पार्टी विशेष के लिए प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य आदर्श आचार संहिता एवं आदर्श कर्मचारी नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन हैं, ऐसा करने पर लोक प्रतिनिधित्व की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही हो सकती है।

उन्होंने बताया कि लोक सभा निर्वाचन में सोशल मीडिया की मोनीटरिंग के लिए विशेष प्रकोष्ठ गठित किया गया है। जहाॅ पर फैसबुक, व्हाट्एप, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि की बारीकी से मोनीटरिंग जारी है।

श्री सुमन ने जिले भर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा है कि वर्तमान में सभी की सेवाएं भारत निर्वाचन आयोग के अधीन हैं, ऐसे में कोई भी राजकीय सेवक किसी भी प्रत्याशी या राजनैतिक दल के प्रचार-प्रसार में हिस्सेदारी न करें। यदि कोई कर्मचारी प्रचार करते हुए या सोशल मीडिया पर प्रचार करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440