लाखों की स्मैक के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

02 smugglers arrested with smack worth lakhs

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस, एसओजी की संयुक्त टीम ने लाखों की स्मैक के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 5000 रू0 नगद पुररूकार देने की घोषण की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद में नशा तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें -   शिव भक्ति में डूबा हल्द्वानीः दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की कलश यात्रा से गूंज उठा नगर

एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी के नेतृत्व में गठित एनटीएफ एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गुरूवार को क्षेत्र में चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान 2 स्मैक तस्करों को भारी मात्रा में लाखों की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी की सूचना पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान अब्दुल की दुकान वाली गली निकट उत्तराखण्ड ग्रामीण बैक ला0नं0 17 के पास 02 व्यक्ति पैदल आते हुए दिखाई दिये जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस द्वारा पीछा कर हिरासत में ले लेकर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 91.50 ग्राम तथा 64 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मौ0 जुनैद पुत्र मौ0फाजिल, मौ0बिलाल पुत्र अब्दुल कासिम पुत्र असालतपुरा ठेकेदार वाली मस्जिद के निकट थाना गलशहीद जिला मुरादाबाद बताया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह इतनी भारी मात्रा में स्मैक को मीरगंज बरेली से इरफान तथा राजा नाम के दो व्यक्तियों से अपने हिस्से की अलग-अलग मात्रा में कम दामों में खरीदकर बनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नंबर 17 में लाल स्कूल के पास किसी महिला को देने के लिए बताया था। बनभूलपुरा की उस महिला को वह नहीं जानते उसे इरफान एवं राजा ही जानते हैं। पुलिस ने इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें -   धामी कैबिनेट का बड़ा फैसलाः ग्रीन हाइड्रोजन नीति को मंजूरी, नए विश्वविद्यालय को हरी झंडी

पुलिस टीम में उ0नि0 शंकर नयाल, हेड कानि0 त्रिलोक सिंह, कुन्दन कठायत, कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा, मौ0 यासीन, दिलशाद अहमद, अशोक रावत, दिनेश नगरकोटी प्रमुख थे।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440