210 ग्राम अवैध चरस के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। थाना विकासनगर पुलिस ने 210 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया हैं।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक देहात तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा/निर्देश देकर कोतवाली विकासनगर स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया. गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम कुंजाग्रांट से एक व्यक्ति शहजाद उर्फ दीना पुत्र इकराम निवासी ग्राम खुसालपुर थाना सहसपुर हाल कुन्जाग्रांट थाना विकासनगर देहरादून उम्र 38 वर्ष के कब्जे से 210 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना हैं की अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440