समाचार सच, हल्द्वानी। प्रसिद्ध कुमाऊँनी फिल्म “गोपी भिना” के प्रोडक्शन मैनेजर रहे जगजीवन कन्याल जल्द ही अपनी नई किताब ‘उत्तराखंड की खोज’ लांच करने जा रहे हैं। कन्याल ने बताया कि इस किताब का उद्देश्य उत्तराखंड की उन महान हस्तियों को एक-दूसरे से रूबरू कराना है जिन्हें अपने-अपने कार्यक्षेत्र में व्यस्तता के कारण कभी एक-दूसरे को जानने-पहचानने का मौका नहीं मिल पाया। यह पुस्तक इन्हीं लोगों के जीवन संघर्ष व उपलब्धियों का एक संकलन है। इसके साथ ही वे इन प्रमुख लोगों का “थिंक टैंक उत्तराखंड” नाम से एक संगठन भी बना रहे हैं, जो आने वाले समय में उत्तराखंड का भविष्य संवारने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस पुस्तक को लिखने की प्रेरणा उन्हें अपने आदर्श श्रीमती मीनाक्षी भट्ट व श्री माधवानंद भट्ट से मिली। इस पुस्तक में उन्होंने सेना, पुलिस, उद्योग, फिल्म, शिक्षा, समाज सेवा, मेडिकल, खेल, न्याय, परिवहन व अन्य क्षेत्रों में काम कर रहे 100 प्रमुख उत्तराखंडी लोगों को शामिल किया है। पिछले 15 महीने में वे इस अभियान के तहत सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी, पर्वतारोही बछेंद्री पाल, भूवैज्ञानिक के एस वल्दिया, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज प्रफुल्ल चंद्र पंत, कोस्ट गार्ड के डीजी राजेंद्र सिंह, यूथ फाउंडेशन के कर्नल अजय कोठियाल, डीजीपी अनिल रतूड़ी, रस्किन बॉन्ड, फिल्म निर्माता तिग्मांशु धूलिया, सोनल डबराल, क्रिकेटर ऋषभ पंत, मंगला माता तथा कमल घनशाला आदि से मिल चुके हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440
Great work jack bro