समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में गुरूवार को कोरोना के 1015 नए केस सामने वहीं आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 5 संक्रमित लोगों की मौत होने से आंकड़ा 377 पहुंच गया है। जबकि 521 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरूवार को राज्य में कुल पॉजिटिव केसों का आकड़ा 28226 पहुंच गया हैं। जिसमें से 18783 मरीजों ने कोरोना से लड़ाई जीत कर घर वापस चले गये हैं। अभी भी 8955 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं।
इधर हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कुल 1015 कोरोना के नए केसों में से आज सबसे ज्यादा देहरादून से 275, ऊधमसिंह नगर से 248, हरिद्वार से 157 तथा नैनीताल से 118 नये मामले आये है। जबकि पौड़ी से 58, पिथौरागढ़ 41, रुद्रप्रयाग से 30, चमोली से 24, अल्मोड़ा से 24, टिहरी से 21, बागेश्वर 18 तथा उत्तरकाशी से 1 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440