समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में सोमवार को कोरोना के 1043 नए केस सामने आए हैं। वहीं आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 15 संक्रमित लोगों की मौत होने से आंकड़ा 429 पहुंच गया है। जबकि 1037 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को राज्य में कुल पॉजिटिव केसों का आकड़ा 33016 पहुंच गया हैं। जिसमें से 22077 मरीजों ने कोरोना से लड़ाई जीत कर घर वापस चले गये हैं। अभी भी 10374 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं।
इधर हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कुल 1043 कोरोना के नए केसों में से आज सबसे ज्यादा देहरादून से 385, हरिद्वार से 324, उधमसिंह नगर से 214, नैनीताल से 46 नये मामले आये है। जबकि उत्तरकाशी से 37, चमोली से 36, टिहरी से 24, चंपावत से 20, पिथौरागढ़ से 19, अल्मोड़ा से 7, रुद्रप्रयाग से 5 तथा बागेश्वर से 3 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
इधर आज राज्य मैं 15 कोरोना संक्रमित की हुई मौतों में से एम्स ऋषिकेश 9, डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में 4 और दून मेडिकल कॉलेज में 2 मरीज शामिल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440