हल्द्वानी में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। गफूर बस्ती, वार्ड नंबर 24 की रहने वाली पीड़िता की मां गोपा ने पुलिस में तहरीर देकर अपनी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढने की अपील की है।

परिजनों के अनुसार, 16 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे नाबालिग घर से झाड़ू-बर्तन का काम करने निकली थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी। परिवार ने खुद अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं मिला।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः बोलेरो वाहन खाई में गिरा, एक की मौत, पांच घायल

बताया जा रहा है कि लड़की अपने साथ मोबाइल फोन लेकर गई थी, लेकिन अब उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। इससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः युवक ने गंगा में लगाई छलांग, भाभी भी दो दिन पहले कूदी

थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, नीरज भाकुनी ने बताया कि नाबालिग की तलाश जारी है और जल्द ही उसे ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस विभिन्न संभावित ठिकानों पर छानबीन कर रही है और लड़की के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440