समाचार सच, रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकुली क्षेत्र में एक निजी रिसॉर्ट में 15 फीट लंबे किंग कोबरा के दिखाई देने से पर्यटकों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने मौके पर पहुंचकर किंग कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया।
यह घटना नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित ढिकुली इलाके की है, जहां देश-विदेश से आए पर्यटक रात्रि विश्राम और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंचे थे। अचानक रिसॉर्ट में किंग कोबरा के दिखाई देने से पर्यटक और रिसॉर्ट के कर्मचारी दहशत में आ गए। आनन-फानन में इसकी सूचना सेव द स्नेक समिति को दी गई।
सेव द स्नेक समिति के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि किंग कोबरा को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रेस्क्यू के बाद कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। किंग कोबरा के सफल रेस्क्यू के बाद पर्यटकों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440