रवि रोटी बैंक द्वारा लगाये निशुल्क डेंटल चिकित्सा शिविर में 254 लोगों ने करायी जांच

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रवि रोटी बैंक हल्द्वानी (रोटी कपड़ा पहचान फाउंडेशन) द्वारा “तारा डेंटल क्लिनिक एंड इम्प्लैन्ट ‘’के चार वर्ष पूर्ण होने पर एक निशुल्क डेंटल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया द्यइस शुभ अवसर पर हमारे द्वारा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक डी.के पार्क हल्द्वानी में निशुल्क दांतों की जांच की गई, और रोगियों को निशुल्क दवा वितरण किया। शिविर में 254 लोगों ने अपने दातों की जांच करवाई । साथ ही धरोहर संस्था में पढ़ाई कर रहे बच्चो की निशुल्क जांच कर बच्चो को माउथ वाश, पेस्ट, ब्रश आदि दवाई वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में एटीएम काटने का प्रयास, ग्रामीणों के साहस से दबोचे गए बदमाश

मौके पर रोटी बैंक अध्यक्ष तरुण सक्सेना, डॉ पंकज टम्टा, डॉ स्वस्तिक जोशी, आशा शुक्ला, चंपा त्रिपाठी, सुमन वार्ष्णेय, पूजा आर्य, संजय आर्य, तुषार, नीरज साहू, महावीर, गौरव, दीपशु, प्रशांत, अरस्तू, आदि सभी संस्था के लोग मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440