पंचायत चुनाव से पहले नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नैनीताल पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारियों पर बड़ा शिकंजा कसा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत 19 जुलाई 2025 को जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध स्मैक और देशी-विदेशी शराब बरामद की है। मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष जगदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहित कुमार, निवासी लरफोड़, मुक्तेश्वर को सरगाखेत क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार किया जब वह अल्टो कार से 5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहा था।

यह भी पढ़ें -   15 अक्टूबर 2025 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इधर मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में शिवम भट्ट, निवासी कालिका कॉलोनी, हल्द्वानी को रिलायंस मार्ट के पीछे खंडहरनुमा बगीचे से 06.21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

उधर लालकुआं प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में अक्षय कुमार, निवासी इंद्रानगर प्रथम, बिंदुखत्ता को आईटीबीपी के पास से 23 पाउच कच्ची शराब और 44 टेट्रा पैक अंगूरी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल के नए डीएम ललित मोहन रयाल का बड़ा फैसला- अब चौपाल से होगा समाधान!

वहीं वनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने बिलाल पुत्र अशोक वाल्मीकि, निवासी राजपुरा को केएमओयू स्टेशन के पास वाली गली से 71 पाउच माल्टा मसालेदार देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

सभी गिरफ्तारियों में संबंधित थानों की पुलिस टीमों की तत्परता व सटीक सूचना संकलन से कार्रवाई संभव हो पाई। नैनीताल पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि जिले में अवैध नशा कारोबार को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440