समाचार सच, हल्द्वानी । जनपद के 6 बूथों पर ’’ऑल वूमन’’ केन्द्रों (सभी निर्वाचन कार्मिक महिलाएं) वाले बूथों के लिए नियुक्त 48 महिला कार्मिकों को एमबीपीजी काॅलेेज के सभागार में निर्वाचन सम्बन्धित एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला में सामान्य प्रेक्षक श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। सामान्य प्रेक्षक श्री राघवेन्द्र कुुमार सिंह ने कहा कि ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों के संचालन को भली-भाॅति अभ्यास कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि हैण्ड्स आॅन प्रशिक्षण में जो भी गलतियाॅ हों, उनका समाधान लिखित में भी लिख लिया जाए ताकि मतदान दिवस पर गलती की गुंजाईश न रहे। उन्होंने इवीएम तथा वीवीपैट मशीनों को ऑन / ऑफ करने, सील करने तथा मौक पोल के दौरान विशेष सावधानियाॅ बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भली -भाॅति अध्ययन कर लिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन ने बताया कि जनपद की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केन्द्र पर मतदान संबंधी सारी प्रक्रियाओं का संचालन महिला मतदान कर्मियों द्वारा किया जाएगा तथा पुलिस एवं सुरक्षा कर्मी भी महिलाएं ही होंगी। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान समस्या आने पर निःसंकोच सैक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को अवगत कराया जाए ताकि उनका तत्काल समाधान किया जा सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केन्द्र पर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें और कार्यों को पूरी शालीनता से सम्पादित करें। सामान्य प्रेक्षक श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन ने सभी महिता मतदान कार्मिकों का हौंसला अफजाई की तथा महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए मार्ग-दर्शित भी किया। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डाॅ.महेश कुमार तथा प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण अखिलेश शुक्ला ने प्रशिक्षण में टैण्डर वोट, मत रद्द करना, चेलेंज वोट, ग्रीन पेपर सील बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट, वीवीपैट, आदर्श आचार संहिता, बैलेट पैपर, टैस्ट वोट, मतदान केन्द्र पर मतदान कार्मिकों के दायित्व, वोटर हैल्प लाईन, वेब कास्टिंग, मशीनों को सील करने में उपयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की मोहरों एवं सीलों के बारे में, टेण्डर वोट, चैलेंजिंग वोट, मतदान शुरू करने व समाप्ति की घोषणा, मतदान स्थगन की विभिन्न परिस्थितियाॅ, मतपत्र लेखा तैयार करने सहित निर्वाचन प्रक्रिया के सभी विषयों पर विस्तार से सैद्वान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। नोडल अधिकारी ईवीएम पीसी जोशी ने ईवीएम तथा वीवीपैट का हैण्ड् आॅन प्रशिक्षण दिया।गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी हेतु नियमानुसार मतदान केंद्रों का प्रबंधन केवल महिलाओं के द्वारा कराए जाने के दिशा-निर्देश जारी किए है। जिस क्रम में जनपद की सभी विधान सभा क्षेत्रों में एक-एक मतदान केन्द्र का संचालन महिला मतदान कार्मिकों तथा सुरक्षा व्यवस्था भी महिला कार्मिकों द्वारा की सुनिश्चित की जाएगी।
वेब कास्टिंग का दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण : इधर हल्द्वानी मतदान दिवस 11 अप्रैल को जनपद के 112 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग हेतु नियुक्त 130 कार्मिकों को एमबीपीजी काॅलेज सभागार में वेब कास्टिंग का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में सामान्य प्रेक्षक श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में सामान्य प्रेक्षक श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन ने निर्देशित करते हुए कहा कि वेब कास्टिंग हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों को इस प्रकार स्थापित किया जाए कि किसी भी दशा में मतदान की गौपनीयता भंग न हो सके तथा सम्पूर्ण कमरे का दृश्य वेब कास्टिंग के माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा देखा जा सके। उन्होंने कहा कि वेब कास्टिंग में सीसीटीवी कैमरे से प्रसारित होने वाली वीडियो स्पष्ट होने के साथ ही आवाज भी स्पष्ट सुनाई दे। उन्होंने सभी कार्मिकों को एक दिन पहले ही मतदान केन्द्रो पर पहुॅचकर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण कार्यशाला में नोडल अधिकारी वेब कास्टिंग श्री मोहित जोशी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजीव जोशी द्वारा वेब कास्टिंग का सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया तथा विभिन्न तकनीकि पहलुओं तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440