चमोली माणा में एवलांच का कहर, 57 मजदूर दबे, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड से बड़ी खबर आ रही है। चमोली जिले के माणा में शुक्रवार सुबह पांच बजे एवलांच आया, जिसमें 57 मजदूरों के दबने की सूचना है। ये सभी मजदूर सीमा सड़क संगठन के लिए काम कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही सेना की आईबेक्स ब्रिगेड की टुकड़ी ने मोर्चा संभाला और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक 15 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि 42 मजदूर अभी भी बर्फ में फंसे हुए हैं।

लगातार बर्फबारी बनी रेस्क्यू में बाधा
चमोली में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। इसके बावजूद सेना के जवान बिना रुके राहत कार्यों में जुटे हैं। प्रशासन भी राहत और बचाव कार्य को तेज करने में लगा हुआ है।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक्टिव
इस आपदा को लेकर केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। वहीं, सीएम धामी तुरंत आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -   सीएम धामी की सख्त नसीहत: फाइलों में देरी नहीं चलेगी, प्रशासन तेज और पारदर्शी बने

हेल्पलाइन नंबर जारी
इस हादसे के बाद शासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैंर:
-मोबाइल नंबर: 8218867005, 9058441404
-दूरभाष नंबरर: 0135-2664315
-टोल फ्री नंबरर: 1070

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440