उत्तराखण्ड में सोमवार को मिले 592 नए केस, 604 मरीज हुए ठीक, 12 संक्रमितों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना संक्रमित और इससे होने वाली मौत का आकंड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को राज्य में 592 नए केस सामने आये है। वहीं आज फिर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 12 संक्रमित लोगों की मौत होने से आंकड़ा 269 पहुंच गया है। जबकि 604 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को राज्य में कुल पॉजिटिव केसों का आकड़ा 19827 पहुंच गया हैं। जिसमें से 13608 मरीजों ने कोरोना से लड़ाई जीत कर घर वापस चले गये हैं। अभी भी 5887 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं।
इधर हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को कुल 592 कोरोना के नए केसों में से आज सबसे ज्यादा देहरादून से 149, हरिद्वार जिले से 138 तथा नैनीताल से 99 नये मामले आये है। जबकि उधमसिंह नगर से 58, टिहरी से 52, उत्तरकाशी से 41, पौड़ी तथा चम्पावत से 13-13, अल्मोड़ा से 10, रुद्रप्रयाग से 7, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ से 6-6 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि आज राज्य में 12 मरीजों मौतों में से हल्द्वानी कॉलेज में भर्ती 7, एम्स ऋषिकेश में भर्ती 4, दून में भर्ती 1 मरीज की मौत हुई हैं।
सोमवार को राज्यभर से 8447 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। लैब से 10 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आयी है और 17 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440