गुरू लंगर के साथ हुआ 60वें समता सत्संग सम्मेलन सम्पन्न

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। 60वें समता सत्संग सम्मेलन शनिवार को गुरू लंगर के साथ सम्पन्न हो गया।

गौरतलब है कि सतगुरूदेव महात्मा मंगतराम जी महाराज द्वारा स्थापित एवं संगत समतावाद द्वारा यहां रामपुर रोड स्थित समता आश्रम में संचालित होता है। उक्त सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से आये समता प्रेमियों एवं स्थानीय संगत ने ज्ञान यज्ञ में भागीदारी की। प्रात 7.30 से 8.30 बजे तक वाणी पाठ हुआ। तद्पश्चात 10 से दिन में 1 बजे तक ईश्वर विश्वास एवं अन्धविश्वास, सत्संग का सही स्वरूप तथा धर्म का वास्तविक स्वरूप विषयों पर विचार हुआ।

यह भी पढ़ें -   ५ फरवरी २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इस मौके पर बाल उत्साह प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार यश बक्शी (जगाधरी) द्वारा वितरित किये गये। महामन्त्र उच्चारण में अथर्व गुप्ता, मंगलाचरण गायन में वंशिका गुप्ता एंव वाणी पाठ एंव विचार में वाणी मल्होत्रा प्रथम रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री मनोज मिश्रा (बरेली), श्री राजेश वाधवा( आगरा), एंव श्री लेखराज हाण्डा (अम्बाला) रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440