समाचार सच, चम्पावत। चम्पावत की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दिल्ली से पिथौरागढ़ ले जा रही 642 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अवैध शराब और वाहन को सीज कर लिया गया है।


एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार चम्पावत पुलिस क्षेत्र में मादक पदार्थ अवैध खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। इसी के तहत गुरुवार को पुलिस ने एनएच से लगे मुड़ियानी में चेकिंग अभियान चलाया। तभी टनकपुर की ओर से आ रही एक कार संख्या डीएल 8 सीपी 1974 को पुलिस ने रोका। तलाशी के दौरान कार से पुलिस को 14 पुलिंदों में 642 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपियों की पहचान श्याम पुत्र बालकिशन निवासी फतेहपुरी कालोनी, जिला रोहतक हरियाणा और जौहार सिंह उर्फ विशाल पुत्र धन सिंह निवासी रमथिंग, मुनस्यारी, जिला पिथौरागढ़, हाल निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह सस्ते दामों में दिल्ली से शराब लाते हैं और अधिक मूल्य में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
टीम में एसआई देवनाथ गोस्वामी, निर्मल सिंह, कांस्टेबल पूरन आर्या, जीवन सौन, दुर्गानाथ, अशोक वर्मा और विनोद जोशी रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440