उत्तराखण्ड में रविवार को कोरोना के आये 668 नए केस, 591 मरीज हुए ठीक, 11 संक्रमितों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना संक्रमित और इससे होने वाली मौत का आकंड़ा थमने का नाम नहीं ले पा रहा है। रविवार को राज्य में 668 नए केस सामने आये है। वहीं आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 11 संक्रमित लोगों की मौत होने से आंकड़ा 341 पहुंच गया है। जबकि 591 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को राज्य में कुल पॉजिटिव केसों का आकड़ा 24629 पहुंच गया हैं। जिसमें से 16573 मरीजों ने कोरोना से लड़ाई जीत कर घर वापस चले गये हैं। अभी भी 7640 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं।
इधर हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कुल 668 कोरोना के नए केसों में से आज सबसे ज्यादा देहरादून से 225, हरिद्वार से 103, ऊधमसिंह नगर जिले से 69 नये मामले आये है। जबकि टिहरी तथा उत्तरकाशी से 54-54, नैनीताल से 39, पौड़ी से 38, रुद्रप्रयाग से 31, पिथौरागढ़ से 21, चमोली से 18, बागेश्वर से 6 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440