नैनीताल में राष्ट्रभक्ति का उमड़ा सैलाब, धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस

खबर शेयर करें

नैनीताल/हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे शौर्य, उत्साह और राष्ट्रभक्ति के जज़्बे के साथ भव्य रूप से मनाया गया। 26 जनवरी के पावन अवसर पर जिले भर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ प्रभात फेरियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पुलिस परेड और विकास झांकियों ने समारोह को ऐतिहासिक बना दिया।

प्रातःकाल से ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में देशभक्ति की गूंज सुनाई दी। विद्यालयों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गईं, जिनमें देशभक्ति गीतों और नारों के माध्यम से नागरिकों में राष्ट्रीय चेतना का संचार किया गया। इस दौरान देश के अमर शहीदों और वीर बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिले के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों, संस्थानों तथा शिक्षण प्रतिष्ठानों में प्रातः 9.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान के प्रति निष्ठा, राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।

कुमाऊँ कमिश्नरी में आयुक्त ने फहराया तिरंगा
नैनीताल जिला मुख्यालय स्थित कुमाऊँ कमिश्नरी परिसर में कुमाऊँ आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान न केवल हमें अधिकार प्रदान करता है, बल्कि कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने अधिकारियों से अनुशासन, पारदर्शिता, समयबद्धता और जनसेवा को अपनी कार्यसंस्कृति का आधार बनाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें -   धामी कैबिनेट का बड़ा फैसलाः ग्रीन हाइड्रोजन नीति को मंजूरी, नए विश्वविद्यालय को हरी झंडी

कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने दिलाई संविधान निष्ठा की शपथ
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने नैनीताल कलक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा और देश की एकता-अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक आदर्शों और नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाने वाला दिवस है। उन्होंने कहा कि लोकसेवकों का दायित्व है कि वे निष्पक्षता, समानता और ईमानदारी के साथ जनसेवा करें।

उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए जनपद नैनीताल की प्रगति में सक्रिय योगदान दें।

पुलिस लाइन मल्लीताल में भव्य परेड और रंगारंग कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन नैनीताल के मल्लीताल स्थित फ्लैट मैदान में किया गया, जहां भव्य पुलिस परेड, आकर्षक विकास झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने ध्वजारोहण कर पुलिस परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने जनसमुदाय को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें जिम्मेदार अभिभावक बनकर बच्चों को संविधान, उसके मूल्यों और अधिकारों की जानकारी देनी चाहिए।
उन्होंने बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करने पर भी विशेष जोर दिया।

सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान
आयुक्त ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया और कुमाऊँ क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें -   सम्मान, साहित्य और स्वाद का संगम! वैश्य महासभा ने मनाया यादगार गणतंत्र दिवस

इस अवसर पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि जनपद नैनीताल की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और जागरूक नागरिक इसकी सबसे बड़ी शक्ति हैं। उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों, राष्ट्रीय एकता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प लेने का आह्वान किया।

पुलिस विभाग के उत्कृष्ट कार्यों को मिला सम्मान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन वीर शहीदों को नमन करने और उनके बलिदान को स्मरण करने का अवसर है।
इस दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों को सम्मानित किया गया। पुलिस परेड का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी रविकांत सेमवाल ने किया।

विभिन्न विभागों ने निकाली विकास झांकियां
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विकास झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिनके माध्यम से सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाया गया। समारोह में विधायक नैनीताल सरिता आर्या, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डे, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र, मनोज कत्याल, रेवाधर मठपाल सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत चला विशेष अभियान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया, जिससे स्वच्छता और जनजागरूकता का संदेश दिया गया।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440