समाचार सच, रामनगर। उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा बृहस्पतिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में 12वीं के 80 प्रतिशत तथा 10वीं के 76 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है। इस वर्ष भी छात्राओं ने दोनों 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में बाजी मारी है।
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करते हुए बताया कि शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत के साथ 12वीं में टॉप किया है। वहीं सक्षम ने 97.70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. पिथौरागढ़ के हरीश बोरा ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 10वीं कक्षा में अनन्ता सकलानी 99 प्रतिशत अंक लाकर 10वीं की टॉपर बनीं। देहरादून में नथुवावाला की रहने वाली अनन्ता सकलानी सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा हैं। दूसरे नंबर रहे छात्र अर्पित बड्थवाल ने कुल 493 नंबर लाए। सितारगंज की सुरभि 98.40 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे नंबर पर रहीं। चौथे पायदान पर संयुक्त रूप से तीन छात्र हैं. हरीश सिंह, किरण चंद और सौरभ बार्थवाल ने संयुक्त रूप से 98 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
इंटरमीडिएट टॉप
1- शताक्षी तिवारी-एसवीएमआई चिन्यालीसौण उत्तरकाशी -98 प्रतिशत
2 -सक्षम- एसवीएम आई सीएस चिन्यालिसौण उत्तरकाशी – 97.80 प्रतिशत
3-हरीश सिंह बोहरा-केएन उप्रेती गवर्नमेंट मॉडल इंटर कालेज पिथौरागढ़-96.80 प्रतिशत
4-आशीष पुंडीर- एसवीएमइंटर कालेज मायापुर हरिद्वार-96.20 प्रतिशत
5 – शीतल- एसवीएमआई चिन्यालीसौण उत्तरकाशी – 95.80
6 – अजय विक्रम सिंह बिष्ट-सुमन ग्रामर इंटर कालेज बरकोटी, उत्तरकाशी- 94.40
7 – अनुपम कंडियाल- एसवीएम इंटर कालेज पुरौला उत्तरकाशी – 95.20
8 – दक्षता तिवारी- एसवीएम इंटर कालेज भेल रानीपुर हरिद्वार, गौतम खाटी केएन उप्रेती गवर्नमेंट मॉडल इंटर कालेज पिथौरागढ़, अक्षय बोरा -केएमएसबी हिमालया इंटर कालेज चौकौड़ी पिथौरागढ़- 95
9 – हर्षवर्धन वर्मा – आरएलएस चौहान एसवीएम इंटर कालेज – 94.80
10 मोहित नेगी -जय मोहन इंटर कालेज कनिया रामनगर नैनीताल -94.60
हाईस्कूल टॉपर
1- अनंता सकलानी- एसवीएमइसी नथुवावला देहरादून- 99
2- अर्पित बर्थवाल- एसवीएमइसी आवास विकास ऋषिकेश- 98.60
3- सुरभि गहतोड़ी- एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज- 98.40
4- हरीश सिंह- विवेकानंद इंटर कॉलेज चम्पावत, किरण चंद- आदर्श भारती इंटर कॉलेज खटीमा, सौरभ बर्थवाल- एसवीएमइसी आवास विकास ऋषिकेश- 98
5- मोहित भट्ट – एसवीएमइसी मायापुर हरिद्वार, रेखा कुमारी- एसवीएमइसी मायापुर हरिद्वार-97.60
6- श्रुति गुप्ता-मुंडाखेरा कलान हरिद्वार- 97.40
7-सुचिता- सरस्वती विद्या मंदिर घनसाली, अनीश यादव- विवेकानंद मंदिर इंटर कॉलेज, लोहाघाट-97.20
8- वर्तिका पुरोहित-गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, थराली चमोली, अनुज कंडारी- एसवीएमएचएसएस उखीमठ, रुद्रप्रयाग, रोहित कुमार गुप्ता-एसवीएमएचएसएस नेहरू मार्केट डाकपत्थर देहरादून, उज्ज्वल सिंह नेगी- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज घनसाली- 97
9- पवन सिंह नेगी- एसवीएमआइसी काशीपुर, पंकज सिंह- एसवीएम किला स्ट्रीट, काशीपुर-96.80
10-अंकित भट्ट- विवेकानंद इंटर कॉलेज लोहाघाट चम्पावत, दीपांशु कांडपाल-विवेकानंद इंटर कॉलेज, द्वाराघाट अल्मोड़ा, विशाखा- विवेकानंद इंटर कॉलेज, मंडलसेरा बागेश्वर, अभिषेक सेमवाल- एसवीएम इंटर कॉलेज सिरकोट, टिहरी गढ़वाल-96.60
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440