समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 995 नए केस सामने वहीं आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 11 संक्रमित लोगों की मौत होने से आंकड़ा 388 पहुंच गया है। जबकि 521 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में कुल पॉजिटिव केसों का आकड़ा 29221 पहुंच गया हैं। जिसमें से 19428 मरीजों ने कोरोना से लड़ाई जीत कर घर वापस चले गये हैं। अभी भी 9294 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं।
इधर हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कुल 995 कोरोना के नए केसों में से आज सबसे ज्यादा देहरादून से 281, उधमसिंह नगर से 271, हरिद्वार से 161, नैनीताल से 110 नये मामले आये है। जबकि पौड़ी से 43, पिथौरागढ़ से 39, टिहरी से 29, उत्तरकाशी से 17, अल्मोड़ा से 14, चम्पावत से 10, चमोली से 8, बागेश्वर से 7, रुद्रप्रयाग से 5 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440