यहां गौशाला में मिला शराब का जखीरा, पुलिस ने तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, बागेश्वर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के हरसंभव प्रयास कर रही है। इस क्रम में पुलिस ने गौशाला में छिपाया गया अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सुंदर सिंह दानू पुत्र प्रताप सिंह दानू निवासी ग्राम कालो बदियाकोट थाना कपकोट के घर पर छापा मारा गया। जहां पुलिस को घर/गौशाला में रखी भारी मात्रा में कुल 26 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जिसमें 4 पेटी बोतल ग्ग्ग् रम , 03 पेटी बोतल 8 च्ड बरमूडा रम, 03 पेटी हाफ बरमूडा रम, 02 पेटी क्वाटर बरमूडा रम कुल 12 पेटी अंग्रेजी शराब व 14 पेटी किंगफिशर बियर अवैध शराब 216 लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत 1,43,239.20 के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ थाना कपकोट में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान किया गया है।

यह भी पढ़ें -   मकर संक्रांति का विशेष महत्व क्यों है? जानिए

पुलिस टीम में उ0नि0 प्रहलाद सिंह प्रभारी एसओजी बागेश्वर.आरक्षी भुवन बोरा, (एस0ओ0जी0) आरक्षी संतोष सिंह (एएनटीएफ), आरक्षी रमेश सिंह (एएनटीएफ)- आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार, (एस0ओ0जी0) आरक्षी भूपेश सिंह,(एलएमटी टीम) के अलावा आबकारी टीम से उ0 नि0 आर0 पी0 चौसाली, -म0 आरक्षी रेखा आदि थे पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जनपद बागेश्वर पुलिस का धर पकड़ अभियान निरन्तर जारी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440