समाचार सच, रुद्रपुर (उधम सिंह नगर)। रुद्रपुर में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब नेशनल हाईवे 105 पर दौड़ रही एक थार कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कार में सवार चार युवकों ने तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में थार पूरी तरह आग का गोला बन चुकी थी।
सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
हादसा दोपहर करीब 3 बजे मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक चार युवक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर हल्दूचौड़ कॉलेज लौट रहे थे। इसी दौरान गाड़ी के अगले हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, बोनट से आग की तेज लपटें निकलने लगीं और कार रुकते-रुकते पूरी तरह आग में घिर गई।
घटना होते ही हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने फायर टेंडर की मदद से आग बुझाई, लेकिन तब तक थार पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि चारों युवक समय रहते बाहर निकल गए।
थार चालक जसन सिंह, जो लखीमपुर खीरी का रहने वाला है, ने बताया कि उन्होंने साल 2021 में यह गाड़ी खरीदी थी। हादसे के समय गाड़ी 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचते ही गाड़ी के फ्रंट हिस्से में से धुआं उठा, जिसके बाद अचानक आग भड़क गई। उन्होंने और साथियों ने कूदकर अपनी जान बचाई और कार में रखा सामान बाहर निकाला। बाद में पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

