समाचार सच, हल्द्वानी। बसंत पंचमी एवं मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्री आँवलेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन यज्ञ और हवन और विशाल भण्डारे के साथ किया गया। इस आयोजन के प्रथम दिवस मंदिर परिसर में विधिपूर्वक पूजा-पाठ एवं संगीतमय हनुमान चालीसा का तीन बार पाठ किया गया। भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से इन आयोजनों में भाग लिया।
आज, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर, प्रातःकाल से ही मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बटुकों के सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार एवं कर्णभेद संस्कार संपन्न हुए। कार्यक्रम के दौरान चूडा कर्म, कर्णवेद, स्थापित देवताओं का पूजन, शिक्षा दान व सूर्य नारायण भगवान को बटुकों द्वारा अर्घ्ध्यदान कर पूर्णाहुति दी गई। यज्ञोपवित संस्कार के दौरान वेदाचार्यों द्वारा विधि-विधान से मंत्रोच्चार किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत हो गया।
दो दिवसीय इस आयोजन का समापन यज्ञ और हवन के साथ पूर्णाहुति से हुआ। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ अर्जित किया। इस पावन अवसर पर नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुजन मंदिर में पहुंचे और भक्ति भाव से इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने।
कार्यक्रम व्यवस्थापक पं0 प्रमोद भट्ट ने उक्त धार्मिक आयोजन के सफल आयोजन के लिए सभी भक्त-श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्र पर्व पर मंदिर परिसर में चार प्रहर की पूजा आदि धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। उन्होंने यजमानों का आहवान किया कि जो भी भक्तजन इस पूजा में भागीदारी करने के लिए मंदिर में सम्पर्क कर सकता है।
यज्ञोपवित एवं कर्णभेद संस्कार का कार्यक्रम सम्पन्न कराने वाले वेदाचार्यों में मंहत पुष्कर चन्द्र भट्ट शास्त्री, बसंत बल्लभ पांडे, दीपक मिश्रा, प्रकाश जोशी, कार्तिक मिश्रा, कमलेश जोशी, सूरज फुलेरा, चेतन, पारस जोशी मुख्य रूप से शामिल रहें। जबकि यजमानों में शामिल रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में मुख्य रूप से दीप चन्द्र भट्ट, नितिन भट्ट, दिनेश भट्ट, विशेष भट्ट समेत आदि भक्तजन मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440