
समाचार सच, मसूरी। उत्तराखण्ड के मसूरी के कैमल बैक रोड पर सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में आज सुबह तड़के अचानक भीषण आग लग गई. आग लगते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कुछ होटल कर्मी वहां मौजूद थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। होटल में इन दिनों काम चल रहा था, इसलिए कमरे खाली थे। वहीं आग लगने की वजह लोग शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। Fire breaks out in Mussoorie Seeds Rink A Heritage Hotel
आग पर काबू पाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल की मदद ली गयी। आग लगने की वजह लोग शॉर्ट सर्किट मान रहे हैं, लेकिन जांच के बाद ही हादसे की वजह का पता चल पाएगा। होटल के नीचे खड़े दो वाहन भी आग की चपेट में आ गए। होटल पूरी तरीके से जलकर राख हो चुका है।
इधर एसडीएम मसूरी नंदन कुमार मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। होटल में आग लगने से होटल के पास कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसका भी उन्होंने जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि सुबह के समय होटल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। हालांकि अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं, होटल के आसपास के घरों को नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा है।
A massive fire broke out in Sidus Rink A Heritage Hotel, some hotel staff were present during the accident, they saved their lives by running away.


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440