रामनगर के गर्जिया देवी मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, करीब 40 दुकानें हुईं स्वाहा, भक्तों में मची अफरा तफरी, देखें वीडियो…

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर स्थित प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर परिसर में आज दिन में अचानक भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से 40 से ज्यादा प्रसाद विक्रेताओं की दुकानें जल स्वाहा हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। अचानक इस आग लगने से वहां मौजूद भक्त श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। A massive fire broke out in the Garjiya Devi temple complex.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन में गर्जिया देवी मंदिर के नीचे स्थित एक दर्जन से ज्यादा प्रसाद की दुकानों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि वहां मौजूद 40 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सभी दुकानें जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों व पुलिस कर्मी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस आग से वहां चारों तरफ धुएं से अंधेरा छा गया। वहां मंदिर में दर्शन को आये भक्तजनों में अफरा-तफरी मच गई, लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। फिलहाल इस अग्निकांड में कोई भी जानमाल की बड़ी हानी की खबर नहीं है, वर्तमान में स्तिथि नियंत्रण में बताई जा रही है। आग से कितना नुकसान हुआ, अभी इसका कोई आकलन नहीं हो सका है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन अभी तक आग लगने के कारण साफ नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें -   रोने के बाद आंखें और दिमाग दोनों साफ हो जाते हैं? जानिए इसके पीछे का सच

पीड़ित प्रसाद विक्रेताओं का कहना है कि कल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं, ऐसे में सभी ने लाखों रुपए का सामान अपनी दुकानों में भरा था, लेकिन आग आग से उनके मोबाइल फोन, कुर्सियां, खाद्य सामग्री, प्रसाद आदि के साथ ही पैसे आदि सामान जलकर राख हो गए। जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।

यह भी पढ़ें -   अगर दीपक जलाते समय कुछ बातों को नजरअंदाज किया गया, तो पूजा का असर कम हो जाता है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440