हजारों रुपये की स्मैक के साथ दबोचा एक तस्कर

खबर शेयर करें


समाचार सच, हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है। पुलिस ने हजारों रुपये की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की जानकारी पर पुलिस ने एक और सौदागर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पकड़े गये तस्कर को कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने एसओ सुशील कुमार के नेतृत्व में बुधवार को क्षेत्र में चौकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस बीच पुलिस को गौला पार्किंग में एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा दिखा। जो पुलिस कर्मियों को देखकर सकपका गया। शक होने पर जब पुलिस कर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो 2.6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गये तस्कर असद बारसी पुत्र मो असलम निवासी कब्रिस्तान गेट ने बताया कि वह स्मैक बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। पकड़ा गया तस्कर लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त बताया जा रहा है। एसओ सुशील कुमार के अनुसार पूछताछ में पकड़े गये तस्कर ने बताया कि वह उक्त स्मैक बड़ी मस्जिद निवासी बिट्टू से खरीद कर लाया है। पुलिस अंदेशा जता रही है कि बिट्टू इस कारोबार से जुड़ी बड़ी मछली हो सकती है। पुलिस ने बिट्टू को वांछित घोषित कर दिया है। पुलिस उसकी गतिविधियों की गहनता से जांच कर रही है। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। उसे कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसओ सुशील कुमार के साथ एसआई दिवान सिंह बिष्ट, कांस्टेबल परवेज अली, अमन दीप शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   देवभूमि की संस्कृति सड़कों पर उतरी, उत्तरायणी शोभायात्रा में दिखा कुमाऊं-गढ़वाल का गौरव
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440