दुर्गम पहाड़ों में उमड़ी खुशियों की लहर! नाइसेला विद्यालय के बच्चों को समाजसेवियों ने बांटी मुस्काने और सामग्री

खबर शेयर करें

समाचार सच. हल्द्वानी। पहाड़ के दुर्गम क्षेत्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाइसेला (विकासखंड भीमताल) में आज का दिन बच्चों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रहा। विद्यालय में जैसे ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. नन्हें-मुन्नत्रों ने स्वागत गीत गाकर पूरे वातावरण को उमंग और उल्लास से भर दिया।

प्रधानाध्यापिका श्रीमती भावना पड़लिया की उपस्थिति में हुए इस विशेष आयोजन में समाजसेवियों ने बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लेखन सामग्री, स्टेशनरी व अन्य उपयोगी वस्तुएं वितरित की गईं।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल के नए डीएम ललित मोहन रयाल का बड़ा फैसला- अब चौपाल से होगा समाधान!

इस पुण्य कार्य में इंदर सिंह निगल्टिया, दिनेश चंद पंतोला. दया किशन बल्यूटिया और विष्णु सिंह रावत जैसे समाजसेवियों ने भाग लेकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। कार्यक्रम में श्रीमती सुनीता मेहता एवं श्रीमती रेखा पांडे (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) भी उपस्थित रहीं।

विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों- हर्षवर्धन उप्रेती, रूहानिका पांडे, भूमिका पांडे और नैतिक मेहता को प्रथम श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बड़ा फैसला! 21 नए प्रस्ताव हुए मंजूर - अब शिक्षा, शोध और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे!

कार्यक्रम के अंत में आगंतुकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रधानाध्यापिका श्रीमती भावना पड़लिया की विद्यालय के प्रति समर्पण भावना, अनुशासन व श्रेष्ठ प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक और संस्थान ही वास्तव में समाज की नींव को मजबूत करते हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440