शौच करने गई महिला को बाघ ने बनाया अपना निवाला, जंगल से बरामद हुई लाश

खबर शेयर करें

समाचार सच, खटीमा। उत्तराखंड में बाघ का अटैक लगातार जारी है। बुधवार को बाघ ने जंगल में शौच को गई महिला पर हमला कर उसको अपना निवाला बना लिया। बाघ महिला के शव को जंगल में ले गया है। सूचना पर वन विभाग ने सर्च अभियान चलाते हुए शव को बाघ से छुड़ाकर कब्जे में ले लिया। फिलहाल टाइगर के लगातार हमले से इलाके में दहशत फैली हुई है। वहीं, वन विभाग ने इलाके के लोगों को जंगल के आसपास ना जाने की हिदायत दी है।

जानकारी के अनुसार खटीमा के तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरई रेंज के नबदिया गांव में जंगल में शौच को गई  महिला को बुधवार सुबह बाघ उठा ले गया। घटना से ग्रामीणों में दहशत मच गई है। घटनास्थल पर खून मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर सुरई रेंज की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

वन क्षेत्र अधिकारी आरएस मनराल ने बताया कि एक टीम को मौके पर भेज दिया है, दूसरी टीम को रवाना किया जा रहा है। बख्तरबंद ट्रैक्टर के साथ वनकर्मी शव की खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच वन कर्मियों ने महिला के शव को बाघ से छुड़ा लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440