आम आदमी पार्टी की हल्द्वानी विधानसभा को 43 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी (आप) ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार को 43 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की। इसके अलावा पार्टी ने महिला प्रकोष्ठ, महिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सहित अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की सूची को भी अंतिम रूप दिया।

यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश प्रवक्ता एवं विधानसभा प्रभारी समित टिक्कू ने बताया कि कार्यकारिणी में विधानसभा अध्यक्ष, महिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष का पद फिलहाल रिक्त रखा गया है और वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ही विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के अलावा प्रकोष्ठों का कामकाज भी संभालेंगे।
श्री टिक्कू की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार विधानसभा के लिए मोहिनी देवी, सुनील चुनियारू, पंकज कुमार और मंजु देवी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं रईस अहमद, खुश्बू, राजकुमार और रीना प्रजापति को सचिव तथा योगेश कोहली को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। जबकि रेनुका देवी महिला कार्यकारिणी की अध्यक्ष और बीना देवी, मीरा भट्ट और मीरा देवी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कार्यकारिणी में हेमा देवी, चंद्रा चौहान, कंचन शर्मा, गीता अधिकारी, लक्ष्मी देवी और निशा को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है वहीं रीता देवी, ममता मेहता को संयुक्त सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही महिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रवीन अख्तर को उपाध्यक्ष, रिहाना, सबनम, फरहा को सचिव और तरन्नुम, कमर जहां को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है।

यह भी पढ़ें -   2 लाख का इनामी कुख्यात उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

प्रवक्ता ने बताया कि अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का नेतृत्व जितेन्द्र कुमार करेंगे और दीप प्रकाश आर्या उपाध्यक्ष, वीरेंद्र सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में 12 पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया है जिसमें अशरफ सदर, नजाकत हुसैन, नाजिम हुसैन और हकीम अच्छन हुसैन को उपाध्यक्ष, अनिश अहमद, सहजाद, सैफू वारसी, ताहिर हुसैन को सचिव वहीं साहनवाज, मो आसिफ, अफजल और एजाज को संयुक्त सचिव बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440