आंचल ने दिया उपभोक्ताओं को झटका, इतने रूपये महंगा हुआ गाय का दूध

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। आंचल दूध के उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है। नैनीताल-लालकुआं दुग्धसंघ उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने आंचल के स्टैंडर्ड और गाय के दूध पर दो रुपये प्रतिकिलो की दर से बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें 10 जून सोमवार से लागू की जाएंगी। ग्राहकों को अब महंगे दामों पर दूध की खरीद करनी होगी। Aanchal Milk

दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के सामान्य प्रबंधक डॉ. पीएस नागपाल ने बताया कि दाम केवल आंचल के तीन उत्पादों पर ही बढ़ाए गए हैं। रविवार को नैनीताल-लालकुआं दुग्धसंघ उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के सामान्य प्रबंधक डॉ.पीएस नागपाल की ओर से जारी निर्देश के अनुसार आंचल के स्टैंडर्ड दूध के 1000 मिलीलीटर पैक के दाम 55 रुपये से बढ़ाकर 56 रुपये कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   शिव भक्ति में डूबा हल्द्वानीः दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की कलश यात्रा से गूंज उठा नगर

वहीं गाय के दूध के दाम भी प्रति लीटर दो रुपये बढ़ोतरी करते हुए 56 रुपये कर दिया गया है। सामान्य प्रबंधक ने बताया कि एक अप्रैल को दुग्ध किसानों से दूध खरीद में दो रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इसके चलते उपभोक्ता दरों को भी बढ़ाया गया है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440