समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी की होनहार तैराक भार्गवी रावत ने अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ शहर, बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया है। उनके उत्कृष्ट खेल कौशल और समर्पण के लिए अभ्युदय भारत संस्था की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर भव्य रूप से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह विद्यालय परिसर में बड़ी उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित हुआ, जहां विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से भार्गवी का स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला क्लब उत्तराखंड की अध्यक्ष मोनिका शर्मा, आईआईएमटी के निदेशक सार्थक अरोड़ा और प्रियंका कोठारी ने संयुक्त रूप से भार्गवी को सम्मानित किया। अतिथियों ने कहा कि भार्गवी जैसी प्रतिभाएँ उत्तराखंड की नई पहचान हैं। उन्होंने यह साबित किया है कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
अभ्युदय भारत के संस्थापक मिथुन जायसवाल ने कहा कि संस्था का उद्देश्य प्रदेश की प्रतिभाओं को मंच देना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में सहयोग करना है।
इस अवसर पर भार्गवी के माता-पिता दीपक रावत और मोनी रावत ने बच्चों को अनुशासन, निरंतरता और आत्मविश्वास की राह पर चलने का संदेश दिया।
भार्गवी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “मेरे लिए हर तैराकी सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि अपने देश के लिए कुछ कर दिखाने का जुनून है।” उन्होंने छात्रों को अपने सपनों को साकार करने की दिशा में लगातार मेहनत करने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के निदेशक अखिलेश धौनी ने भार्गवी को आगामी दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में होने वाली अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि “हमें भरोसा है कि भार्गवी वहां भी भारत का परचम लहराएंगी।
कार्यक्रम में वुडलैंड स्कूल की कॉर्डिनेटर श्रीमती रंजना धौनी और प्रिंसिपल श्रीमती मनदीप कौर भी उपस्थित रहीं। समारोह में विद्यार्थियों ने “भार्गवी… तुम पर गर्व है!” के नारों से वातावरण गुंजा दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

