उत्तराखण्ड में अब उपनल कर्मियों के लिए दुर्घटना बीमा राशि निर्धारित, मिलेंगे ये भी लाभ…

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम) के कर्मचारियों को अब दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को एकमुश्त 50 लाख रुपये की राशि मिलेगी। यह फैसला सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के कैंप कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में लिया गया। इस अवसर पर उपनल के प्रबंध निदेशक और पंजाब नेशनल बैंक के जोनल हेड ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि पहले उपनल कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा केवल 15,000 रुपये था, जिसे बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया था। अब यह राशि 50 लाख रुपये कर दी गई है। इस बीमा सुविधा का लाभ उठाने के लिए कर्मचारी का पंजाब नेशनल बैंक में खाता होना अनिवार्य है। जोशी ने कहा कि हालांकि किसी की जान की कीमत पूरी तरह से पैसों से नहीं आंकी जा सकती, लेकिन सरकार सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मंत्री जोशी ने उपनल की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि इसका गठन पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए किया गया था और निगम द्वारा प्राप्त मुनाफा उसी उद्देश्य के लिए खर्च किया जाना चाहिए। उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट ने उपनल द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और भविष्य में भी सैनिकों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने की बात की।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440