टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर हादसाः गहरी खाई में गिरी कार, एक पर्यटक की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, चंपावत। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुखीढांग के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार टनकपुर से चंपावत की ओर जा रही थी और उसमें सवार चारों युवक बरेली से पिथौरागढ़ घूमने निकले थे। हादसे की सूचना मिलते ही चल्थी चौकी पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को रेस्क्यू कर टनकपुर उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें -   रोने के बाद आंखें और दिमाग दोनों साफ हो जाते हैं? जानिए इसके पीछे का सच

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान मनोज (27), पुत्र तेजपाल निवासी बसंत विहार, बरेली के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें -   अगर दीपक जलाते समय कुछ बातों को नजरअंदाज किया गया, तो पूजा का असर कम हो जाता है

चल्थी चौकी प्रभारी एसआई निर्मल लटवाल ने बताया कि घटना सुबह लगभग 5 बजे की है। हादसे के बाद से मृतक के परिवार में शोक की लहर है और स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440