समाचार सच, हल्द्वानी। महिला ने ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में अनुपम विहार, मल्ला लोहरियासाल निवासी महिला ने कहा है कि उसका विवाह वर्ष 2003 में देवेन्द्र नैनवाल से हुई । उसका कहना है कि तंत्र विद्या जानने वाली सास विवाह के कुछ समय बाद से ही उस पर मायके से पैसा लाने का दबाव बनाने लगी। ऐसा न करने पर उसके पति का दूसरा विवाह करवाने की धमकी दी जाने लगी। कुछ समय बाद उसने मायके से 3 लाख रूपये लाकर ससुरालियों को दे दिये। बावजूद इसके सास, ससुर, देवर व ननदें उससे दुर्व्यवहार करती रहे। आरोप है कि पति के दुबई चले जाने के बाद ससुर उस पर बुरी नजर रखने लगा और दुराचार का प्रयास भी किया। इतना ही नहीं सास ने तंत्र विद्या के माध्यम से उसके मायके वालों को मारने की धमकी दी। इस बीच ससुरालियों ने उसका गर्भपात कराने का प्रयास भी किया। इस बीच उसे उसकी पुत्री के साथ दुबई भेज दिया गया। जहां पति ने उसे गुलामों की तरह रखा। वर्ष 2009 में उसे उसके दो बच्चों समेत घर से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं मायके पक्ष से उसके नाम की गई संपत्ति को भी हड़पने का प्रयास किया गया। महिला का आरोप है कि वर्ष 2018 में पति ने उसके जननांगों पर चोटें पहुंचाई और उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाये। साथ ही ससुरालियों ने मारपीट की। पुलिस ने महिला की तहरीर पर ससुर हरिकृष्ण नैनवाल, ननदें हेमा व पूजा, देवर चेतन, पति देवेन्द्र व रिश्तेदार धर्मेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440